28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मौत पर रोड जाम . बस ने युवक को मारी टक्कर

करूआ मोड़ से बाल कटा कर वापस घर आ रहा था अमरीश, नाना के घर रह कर रहा था इंटर की पढ़ाई. चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 के करूआ मोड़ सरैया गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में धबौली (मधेपुरा) निवासी के 15 वर्षीय छात्र अमरीश कुमार की मौत हो गयी. […]

करूआ मोड़ से बाल कटा कर वापस घर आ रहा था अमरीश, नाना के घर रह कर रहा था इंटर की पढ़ाई.

चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 के करूआ मोड़ सरैया गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में धबौली (मधेपुरा) निवासी के 15 वर्षीय छात्र अमरीश कुमार की मौत हो गयी. युवक की मौत शिवाजी रथ बस के जोरदार ठोकर लगने से होने की बात कही जा रही है.
बस की ठोकर से जख्मी युवक को इलाज के लिये चौथम सीएचसी लाया गया.
जहां प्राथमिक इलाज के बाद खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर पर धबौली (मधेपुरा) गांव से माता पिता एवं परिजन सरैया गांव पहुंचे. मृतक युवक सरैया गांव के त्रिलोचण सिंह का भांजा बताया जाता है. युवक की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों एनएच 107 को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, बीडीओ मंजू कमारी कणकण व सीओ निशांत कुमार के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया.
इंटर की पढ़ाई करता था अमरीश
बताया जाता है कि अमरीश कुमार भागलपुर में इंटर की पढ़ाई करने के लिये सरैया में रहता था. रविवार की सुबह अपने नाना जी से पैसा लेकर करूआ मोड़ बाल कटाने आया था. बाल कटा कर सरैया गांव के समीप साइकिल लगा कर वह पेशाब कर रहा था. इसी क्रम में अचानक करूआ मोड़ की ओर से आ रही शिवाजी रथ बस ने युवक को धक्का मार दिया. युवक के सिर में काफी चोट लगी थी. ग्रामीण युवकों ने गाड़ी की पीछा कर डुमरी घाट के पास पकड़ा. मौके से ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. शव का अंतिम संस्कार पतला घाट गंगा किनारे किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें