हिरासत में मौत. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया जुल्म का आरोप, कहा
Advertisement
नहीं लेंगे नवीन का शव, जाम
हिरासत में मौत. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया जुल्म का आरोप, कहा पुलिस अभिरक्षा में अपराधी नवीन की मौत के बाद उसके ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस पर जुल्म का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. सौरबाजार/बैजनाथपुर : थाना क्षेत्र के सिररही गांव के अपराधी नवीन यादव की इलाज के दौरान मंगलवार […]
पुलिस अभिरक्षा में अपराधी नवीन की मौत के बाद उसके ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस पर जुल्म का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया.
सौरबाजार/बैजनाथपुर : थाना क्षेत्र के सिररही गांव के अपराधी नवीन यादव की इलाज के दौरान मंगलवार को हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बुधवार को अहले सुबह से ही बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग को घंटों तक जाम कर जिला प्रशासन के समक्ष छह सूत्री मांगों को रखा. बीते 21 अप्रैल को पुलिस प्रशासन ने नवीन को नवटोलिया बहियार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान हुए मुठभेड़ में नवीन को जख्मी हालत में उपचार के लिए सहरसा भरती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख कर समुचित इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया.
वहां से भी बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव पुलिस अभिरक्षा में उसके पैतृक गांव सिररही पहुंचा. जहां मृतक के परिजनों ने छह सूत्री मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने भवटिया चौक पर घंटों देर तक सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक सूझबूझ से ग्रामीणों की छह सूत्री मांगों को मानते हुए सड़क जाम आंदोलन समाप्त कराया जा सका.
पहुंची पुलिस
समाचार लिखे जाने तक मृतक अपराधी नवीन यादव के शव को पुलिस प्रशासन सुपुर्द करने के लिए जूझ रही थी. सड़क जाम आंदोलन को समाप्त कराने में एसडीओ सदर सौरभ जोड़वाल, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार विश्वास व सिमरी बख्तियारपुर अजय नारायण यादव, बीडीओ लालबाब पासवान, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सौर बाजार, बनगांव, नवहट्टा, बिहरा, सोनवर्षाराज, महिषी, बलवाहाट ओपी, बैजनाथपुर पुलिस शिविर, पतरघट ओपी क्षेत्र के सभी पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
मामले की हो जांच
ग्रामीणों के छह सूत्री मांगों में कहा गया है कि नवीन की गिरफ्तारी के बाद जेल नहीं भेज 12 दिनों तक पुलिस कब्जे में रखा गया, जो जांच का विषय है, टीम गठित कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम फिर से निष्पक्ष तरीके से हो, पुलिस हिरासत में हुई मौत से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. मौत के जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों व संलिप्त जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो, स्वस्थ हालत में नवीन यादव की गिरफ्तारी की गयी थी. लेकिन 12 दिनों के बाद उसे मृत अवस्था में परिजनों को सौंपा जा रहा है. यह जांच का विषय है व सिररही गांव के आवागमन में उपयोगी सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement