13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों को बनाया जायेगा स्मार्ट: श्वेता भारती

खगड़िया : जिले सभी पंचायत को स्मार्ट पंचायत बनाया जाएगा. स्मार्ट पंचायत बनाने को लेकर पंचम वित्त आयोग की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद को राशि आवंटित कर दी गयी. उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने नगर परिषद के सभागार में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए […]

खगड़िया : जिले सभी पंचायत को स्मार्ट पंचायत बनाया जाएगा. स्मार्ट पंचायत बनाने को लेकर पंचम वित्त आयोग की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद को राशि आवंटित कर दी गयी. उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने नगर परिषद के सभागार में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में दो योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना क्रियांवित है. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सिर्फ ग्राम पंचायत द्वारा क्रियांवित की जाती है.

इसके लिए ग्रामपंचायतों को प्रतिनिधि मद से आवंटित राशि का 90 प्रतिशत राशि व्यय करने के लिए दिया जा रहा है. इधर, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद के अब्दुल बहाव ने बताया कि उन्होंने कहा कि बैठक में पंचायत के माध्यम से वार्ड विकास समिति द्वारा ही काम कराया जायेगा. वार्डों की प्राथमिकता भी ग्राम पंचायतों द्वारा इस योजना अंतर्गत निर्धारित प्राथमिकता के अनुरूप करने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सदस्य गिरीश कुमार, शंकर कुमार, प्रियंका कुमारी, पिन्टु कुमार, योगेन्द्र सिंह, अबिदा बेगम, प्रवीण कुमार, रूबी देवी, चंदन कुमार, निरंजन कुमार, गियास उद्दीन, किरण कुमारी, ईब्राहिम साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें