खगड़िया : रविवार की देर रात हुयी मूसलाधार बारिश और तेज आंधी तूफान ने लीची व आम के बगानों को भारी क्षति पहुंचायी. वहीं सोमवार की अहले सुबह कृषक अपने बगानों में पहुंचकर देखा कि अत्यधिक मात्रा में लीची व आम के फलों को नुकसान पहुंचा है. जबकि कई आम के पेड़ की टहनी आंधी व तूफान के कारण टूटकर गिर पड़ी.
कृषक रामानंद यादव, शोभाकांत चौधरी, रमेश सिंह , पुनित कुमार, मनोहर कुमार ने बताया कि भीषण बारिश व आंधी तूफान के कारण आम व लीची बगान के मालिक को एक मोटी रकम चुकाना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर जोरदार बारिश के बाद शहर के विभिन्न टोले मुहल्ले सहित चौक चौराहों की सड़कों पर जलजमाव लगा देखा गया. जिसके कारण आम अवाम को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं कई स्थानों पर नाला साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर लगा देखा गया.
शहर के पूर्वी केबिन रोड, सन्हौली, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मील रोड में बारिश के बाद जलजमाव के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि बाई पास सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों को भी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ा.