17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी को नहीं मिला प्रमोशन

लोक शिकायत पदाधिकारी को मिला प्रमोशन, बनाये गये संयुक्त सचिव खगड़िया : ज्य सरकार ने 81 अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी को प्रमोशन दिया है. इन सभी अधिकारी को संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है. इसी सूची में खगड़िया के लोक शिकायत पदाधिकारी सह एडीएम विजय कुमार सिंह भी शामिल है. इन्हें […]

लोक शिकायत पदाधिकारी को मिला प्रमोशन, बनाये गये संयुक्त सचिव

खगड़िया : ज्य सरकार ने 81 अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी को प्रमोशन दिया है. इन सभी अधिकारी को संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है. इसी सूची में खगड़िया के लोक शिकायत पदाधिकारी सह एडीएम विजय कुमार सिंह भी शामिल है. इन्हें भी संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन मिला है. कुछ माह पूर्व तक इस जिले के डीएसओ रहे डीएन झा तथा पूर्व डीआरडीए निदेशक विनदेश्वरी प्रसाद को भी प्रमोशन मिला है. सामान्य प्रशासन के द्वारा पदस्थापन किये जाने तक प्रमोशन को लेकर अधिसूचना पाने वाले सभी एडीएम स्तर के अधिकारी अपने अपने वर्तमान पद ही जमे रहेंगे. वहीं वे योगदान करेंगे. योगदान की तिथि से इन्हें संयुक्त सचिव स्तर का वेतनमान दिया जाएगा.
पूर्व से चल रही जांच
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के धौंसी अंचल के मामले में वर्तमान डीडीसी पर आरोप गठित कर(प्रपत्र क) विभागीय संचालित की गई थी. वहीं पटना जिले में भी एक मामले में इनके विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा वहां के डीएम को इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया गया था. तब वे पटना जिले के भू अर्जन पदाधिकारी थे. जानकार बताते है इस मामले की जांच पटना जोन के सीबीआइ ने की थी. जिसके बाद इन पर आरोप गठित करने का आदेश जारी हुआ था. गौरतलब है कि खगड़िया जिले में भी डीडीसी श्री अंसारी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
विधानसभा चुनाव में आपत्तिजनक टिप्पणी भी बनी वजह
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान डीडीसी ने लक्ष्मण रेखा लांघते हुए एक राजनीतिक दल के राज्यस्तरीय नेता के विरुद्ध वाट्सएप के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मामला तूल पकड़ने के बाद राज्यस्तर से जांच के आदेश दिये गए थे. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद इन्हें मतगणना कार्य से अलग करते हुये तत्कालीन डीएम साकेत कुमार ने इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी. जानकार बताते हैं कि इन्हीं सभी वजहों से या फिर किसी अन्य विवाद के कारण इन्हें संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन नहीं मिला है. जबकि इनके बाद इस सेवा में योगदान करने वाले कई अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया है. जानकार तो यह भी बताते हैं कि डीडीसी के ही बैच के कई अधिकारी तो पहले ही संयुक्त सचिव बन गए है और कुछ तो इससे भी आगे प्रमोशन पा चुके हैं.
प्रमोशन नहीं मिलने की होती रही चर्चा
डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी को प्रमोशन नहीं मिलने की चर्चा भी शनिवार को दिनभर होती रही. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से जारी 81 अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी की सूची में खगड़िया जिले के डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी का नाम शामिल नहीं है. जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. एक अधिकारी नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि 36वीं बैच के अधिकारी रहे लोक शिकायत एडीएम श्री सिंह तथा पूर्व डीएसओ श्री झा से डीडीसी श्री अंसारी सीनियर हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के 34वीं बैच के अधिकारी है. सीनियर रहने के बावजूद इन्हें संयुक्त सचिव नहीं बनाया गया है. चर्चा इस बात की भी होती रही कि शायद डीडीसी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलने/संचालित होने की वजह से इन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया है.
राष्ट्रीय लोक अदालत आठ अप्रैल को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें