खगड़ियाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने अपनी सरकारी वाहनों से पीली बत्ती हटा ली है.
विभागीय जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम ही उच्चतम न्यायालय ने वरीय अधिकारियों को अपने वाहनों से लाल व पीली बत्ती हटाने का आदेश जारी किया था. न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने अन्य पदाधिकारियों को भी अपनी गाड़ियों से अविलंब बत्ती हटाने का निर्देश दिया. शुक्रवार को डीएम बगैर बत्ती की ही गाड़ी पर समाहरणालय पहुंचे.
एसपी दीपक बरनवाल, अपर समाहर्ता एमएच रहमान सहित अन्य पदाधिकारी ने भी गाड़ी से पीली बत्ती उतार कर अपने कार्यालय पहुंचे. वहीं दूसरी ओर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद व्यवहार न्यायालय ने न्यायाधीशों ने भी अपनी वाहनों से बत्ती उतरवा दी है.