हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह जोड़ी पोखर के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल के टक्कर में दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी धीरज कुमार (19 वर्ष) व वीर कुमार (20 वर्ष) को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुढेरी गांव निवासी धीरज कुमार एवं दरियापुर निवासी वीर कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर दरियापुर से हवेली खड़गपुर आ रहा था. इसी दौरान खड़गपुर जोड़ी पोखर के समीप बरियारपुर की ओर जा रही ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. इधर ऑटो चालक धक्का मारते हुए वाहन लेकर फरार हो गया.