चौथम : सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि व इलाके के गण्यमान लोगों ने भाग लिया. बैठक में थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने विधि व्यवस्था में अफवाह की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कोई भी घटना के पीछे अफवाह की भागीदारी रहती है.
उन्होंने कहा कि आवश्यकता है उन अफवाहों की सत्यापन के लिए अधिकारिक पुष्टि कर लेना. उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाय दिया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमंडलाधिकारी से अनुमति लेने की अनिवार्य है. थानाध्यक्ष ने एक से तीन फरवरी तक मनाये जाने वाले सरस्वती पूजा में आयोजकों को हर दृष्टि कोण से पूर्ण सतर्कता बरतने की सलाह दिया. थानाध्यक्ष व शांति समिति के सदस्यों ने साझा विचारों से सहमत हो शांति पूर्ण पूजा मनायें जाने का संकल्प लिया.
बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्रमोहन सिंह, पूर्व सरपंच प्रमोद प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, सरपंच पति मालेश्वर सिंह, शिवनंदन गुप्ता, भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष अश्वनी सिह, निरंजन सिंह, मुखिया पप्पु मारकंडे, मो नूरो अली, मो सोकीम अली, फुलो देवी, हरिलाल पासवान आदि मौजूद थे.