30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मापदंडों को दरकिनार कर चलती हैं स्कूली बसें

गोगरी : प्राइवेट स्कूलों की बसों में आने-जाने वाले नौनिहालों की जिंदगी दावं पर रहती है. कोर्ट व प्रशासन के आदेश के बाद भी बसों में बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिले में मापदंडों को दरकिनार कर स्कूली बसें चलायी जा रही हैं. निर्धारित मापदंडों की तुलना में जिले की […]

गोगरी : प्राइवेट स्कूलों की बसों में आने-जाने वाले नौनिहालों की जिंदगी दावं पर रहती है. कोर्ट व प्रशासन के आदेश के बाद भी बसों में बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिले में मापदंडों को दरकिनार कर स्कूली बसें चलायी जा रही हैं. निर्धारित मापदंडों की तुलना में जिले की स्कूल बसों में 25 फीसदी भी व्यवस्था नहीं है.

वैसे तो स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे तक की व्यवस्था रखनी है, लेकिन यहां तो बस की मेंटेनेंस की भी पूरी व्यवस्था नहीं है. कई स्कूलों की तो जर्जर व अनफिट बसें बच्चों को लाने के लिए प्रयोग में लायी जा रही है. कई बार तो ऐसा भी देखने में आया है कि रास्ते में बस बिगड़ गयी, तो बच्चों से ही धक्का भी दिलाया जाता है. यहां तक की कम अनुभवी चालक के हाथ में स्कूल बसों की स्टेयरिंग थमा दी जाती है. ऐसी स्थिति में अक्सर स्कूली बसों से हादसे होते हैं. बच्चों के साथ आम लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर अच्छी-खासी राशि प्राइवेट स्कूलों के संचालक वसूल करते हैं. इसके बावजूद भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बसों में व्यवस्था नहीं दी जाती है. मापदंडों के अनुसार, स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरा, अनुभवी ड्राइवर, महिला अटेंडेंट, कंडक्टर, अलार्म लॉक सहित कई व्यवस्था होनी चाहिए.

सीट से अधिक भर लिये जाते हैं बच्चे
आवश्यक मापदंडों को पूरा करने की बात तो दूर, स्कूली वाहनों में सीट से अधिक बच्चों को भर लिया जाता है. इसकी वजह से बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ती है. मासूम बच्चे कुछ कह नहीं पाते हैं और स्कूल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है.
चालकों पर समय पर स्कूल पहुंचने का भी दबाव बना रहता है. कई स्कूलों में बसों की संख्या कम है और चालक को लंबा एरिया कवर कर समय पर स्कूल पहुंचने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में ड्राइवर गाड़ी तेज गति में चलाते हैं. इससे अक्सर हादसे होते है. एक स्कूल बस चालक ने कहा कि विलंब होने पर बात सुनना पड़ता है और वेतन में कटौती कर दी जाती है. इस वजह से काफी दबाव रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें