28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में लापरवाही, विभाग चुप

गड़बड़ी. विधायक ने किया था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का िनरीक्षण विधायक के निरीक्षण के दौरान अलौली पीएचसी प्रभारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने सहित अन्य गड़बड़ी मामले में कार्रवाई का आलम यह है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने अब तक स्पष्टीकरण का जवाब तक नहीं दिया […]

गड़बड़ी. विधायक ने किया था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का िनरीक्षण

विधायक के निरीक्षण के दौरान अलौली पीएचसी प्रभारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने सहित अन्य गड़बड़ी मामले में कार्रवाई का आलम यह है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने अब तक स्पष्टीकरण का जवाब तक नहीं दिया है. ऐसे में कार्रवाई कब होगी या फिर पुराने कई मामले की तरह लीपापोती कर दिया जायेगा.
खगड़िया : पहले सिविल सर्जन फिर विधायक के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब अलौली पीएचसी प्रभारी, बीएचएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बदतर होती जा रही है. स्थिति यह है कि अलौली पीएचसी में इलाज करवाने के लिए पहुंचने पर अगर डॉक्टर मिल जाये तो गनीमत समझिए, लेकिन ऐसे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर शिकंजा कसने की बजाय जांच व स्पष्टीकरण के नाम पर मामले की लीपापोती किये जाने से हालात बदतर होते जा रहे हैं.
कुछ दिनों पूर्व चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज को पहुंचे मरीज के परिजनों द्वारा हो-हंगामा भी किया गया था. उस वक्त भी स्पष्टीकरण जैसी कार्रवाई कर विभाग सो गया. इधर, बीते दिनों अलौली विधायक चंदन कुमार के निरीक्षण के दौरान भी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम सहित कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी गायब पाये गये. इस बार भी संबंधित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी स्पष्टीकरण का जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझा गया है. विधायक के द्वारा पीएचसी के निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के पीएचसी प्रभारी व बीएचएम के गायब रहने,
क्षेत्र भ्रमण के नाम पर चार चिकित्सकों द्वारा धोखाधड़ी, साफ-सफाई की लचर व्यवस्था सहित कई गड़बड़ी सामने आयी थी. इधर, पीएचसी प्रभारी के सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन रिसीव नहीं किये जाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
बच्चों के इलाज के नाम पर धोखाधड़ी :
सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के नाम पर धोखाधड़ी किया जा रहा है. बीते दिनों इसका खुलासा अलौली पीएचसी में होने के बाद मौके पर मौजूद विधायक सहित सारे लोग दंग रह गये. विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह के अनुसार अलौली पीएचसी में कार्यरत डॉ विनय कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रमन कुमार, डॉ महबूब एलाही द्वारा क्षेत्र भ्रमण के नाम पर गोलमाल किया जा रहा है. हाजिरी बना कर क्षेत्र भ्रमण के नाम पर निकलने वाले ये चिकित्सक कागज पर ही स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं.
बचने के लिए लगा रहे जुगाड़
विधायक के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के खुलासा बाद बचने के लिए अब जुगाड़ का सहारा लिया जा रहा है. विधायक के निरीक्षण के दौरान गायब अलौली पीएचसी के एक अधिकारी ने गरदन बचाने के लिए अलौली प्रखंड के एक जनप्रतिनिधि से यह लिखित लिया है कि उस वक्त वह मौजूद थे. जबकि सच्चाई सब जानते हैं. बताया जाता है कि विधायक के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र भ्रमण के नाम पर चार डॉक्टरों के बराबर गायब रहने, पीएचसी प्रभारी व बीएचएम सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने का खुलासा हुआ था. अलौली विधायक ने बताया कि अलौली पीएचसी में व्याप्त कुव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने को कहा गया है.
अगर फिर भी सुधार नहीं होता है तो पूरा मामला विधानसभा में उठाया जायेगा.
स्पष्टीकरण पूछा गया है, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है. अलौली पीएचसी में विधायक के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक, बीएचएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के गायब रहने के मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन
सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ है, लेकिन चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण आम जनता को सुविधाओं को महरूम रहना पड़ रहा है. बीते दिनों निरीक्षण के दौरान अलौली पीएचसी प्रभारी, बीएचएम सहित कई चिकित्सकों के गायब रहने सहित कई गड़बड़ी सामने आने पर सिविल सर्जन को सुधार के लिए कहा गया है. प्राइवेट नर्सिंग होम से सांठगांठ कर मरीजों को बेवजह रेफर करने का खुलासा गंभीर मामला है.
चंदन कुमार, विधायक, अलौली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें