खगड़िया : अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संतोष मुसहरी के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी के विरुद्ध ग्रामीणों ने डीएम से आवेदन देकर शिकायत की है. ग्रामीण मणिभूषण कुमार, वार्ड सदस्य सरिता देवी, ऋषि सहनी, गोपाल सहनी सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी बच्चों के साथ भेदभाव करती है.
विद्यालय नियमित समय पर नहीं खुलता है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन बच्चों को कभी कभी मिलता है. पदाधिकारी के आने की सूचना मिलने पर कभी कभी भोजन बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका के लापरवाही के कारण भू दाता चंदन कुमार की पत्नी मंजु देवी से अब तक विद्यालय के नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है.
विद्यालय कभी किसी के घर पर तो कभी किसी के आंगन में चलाया जाता है. भवन का बहाना बनाकर प्रधानाध्यापिका उपस्थिति पंजी सहित सभी प्रकार की पंजी अपने आवास पर रखती हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि विद्यालय की व्यवस्था में सुधार नहीं किया जायेगा तो ग्रामीण सब मिल कर प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. उक्त बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.