खगड़िया : पत्रकार न केवल विषम परिस्थितियों में समाचार का संकलन कर लोगों को खबरों से रू-ब-रू कराते हैं बल्कि निष्ठापूर्वक रिपोर्टिंग के द्वारा विवादित परिस्थितियों को सुलझाने में एवं उसका प्रभावशाली समाधान ढूंढ़ने में मदद करते है. उक्त बातें अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के आयोजन में कही. भारतीय प्रेस परिषद के स्थापना के 50वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन स्थानीय रेडक्रॉस सभागार में हुआ.
जिसका उद्घाटन पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने निर्धारित विषय ” विवादित क्षेत्रों में समाचार संकलन, मीडिया के लिए चुनौती” पर बड़े ही प्रभावशाली एवं सारगर्भित अंदाज में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि देश की भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक जीवन की विस्तृत जानकारी एक पत्रकार के व्यक्तित्व को निखारता है. विवादित मुद्दों या क्षेत्रों की रिपोर्टिंग न्यूट्रल होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता, स्थिरता, शांति एवं राष्ट्र की उन्नति में पत्रकारिता का अहम रोल है. वहीं, स्वागत भाषण के क्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के आयोजन के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित किया. वहीं, दीपक कुमार सिंह, अजिताभ सिन्हा, विक्रम कुमार, चन्द्रशेखरम् आदि ने संबंधित विषय पर बड़े ही बेवाकी से अपनी-अपनी बात रखी. मंच संचालन अजय कुमार सिंह. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर सिन्हा ने की. मौके पर प्रिंट मीडिया से राजकिशोर सिंह, अविनाश अमलेश, अनुज कुमार, मन्नेंद्र, ईरफान आलम, रितेश, रविशंकर, सूर्यनारायण भारती, राजेश कुमार, विनोद कुमार मंटू, अरूण वर्मा, अभिजीत सिन्हा, गीता कुमार, कमल भारती, घनश्याम प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया से दिग्विजय कुमार, विक्रम कुमार, रौशन कुमार, स्वतंत्र कुमार के साथ-साथ जनसम्पर्क कार्यालय से अभिजीत आनंद, विजय कुमार प्रसाद उपस्थित थे.