खगड़िया : स्थानीय कोसी महाविद्यालय के शिक्षेतर कर्मी मो सरवर आलम के सेवानिवृत्ति के बाद समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कोसी महाविद्यालय के सभागार में शिक्षेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में मो सरवर को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रूणजय कुमार तथा संचालन संघ के सचिव मो शमशाद अली ने किया.
प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने सेवानिवृत्त मो सरवर आलम के कार्य पर प्रकाश डालते हुये प्रशंसा की. संघ के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र व कुरान देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष रूणजय कुमार, सचिव मो. अली, कोषाध्यक्ष धर्मवीर कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, सुप्रिया कुमार, सरस्वती देवी, बिनोद कुमार सिंह, विनोद कुमार, मो अमजद, अवध किशोर सिंह, रजनीश कुमार, पंकज कुमार, पुनम देवी, महेंद्र दास आदि मौजूद थे.