गोगरी : प्रखंड क्षेत्र के छह बैंक का एटीएम बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम धारक एटीएम के पास आते हैं और वापस चले जाते हैं. सरकार के आदेशानुसार एटीएम को दो दिन ही बंद रखना था, लेकिन शनिवार को भी प्रखंड क्षेत्र के सभी एटीएम बंद पाये गये. एटीएम धारक बताते हैं कि लगभग एक माह से यह एटीएम बंद पड़ा है.
इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इतना ही नहीं जब से यहां एटीएम का उद्घाटन किया गया तब से लेकर आज तक महीना में बीस दिन खराब ही रहता है और कभी ठीक भी होता है, तो एटीएम में पैसा ही नहीं रहता. इस संबंध में एटीएम इंचार्ज बताते हैं कि जब से एटीएम खराब हुआ है तब से लेकर आज तक कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. इसके बावजूद अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.