छठ पर्व पर लगी वाहनों की लंबी कतार. फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
स्नान को लेकर घाटों पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़
छठ पर्व पर लगी वाहनों की लंबी कतार. फोटो। प्रभात खबर छठ महापर्व हिन्दु समुदाय के साथ ही कुछ मुसलिम लोग भी लेते हैं भाग घाटों पर भीड़ को देखते हुए लगी रही अस्थायी दुकानें छठ पर्व पर स्नान करने को लेकर घाटों पर लगी व्रतियों की भीड़. खगड़िया : नदी में स्नान को लेकर […]
छठ महापर्व हिन्दु समुदाय के साथ ही कुछ मुसलिम लोग भी लेते हैं भाग
घाटों पर भीड़ को देखते हुए लगी रही अस्थायी दुकानें
छठ पर्व पर स्नान करने को लेकर घाटों पर लगी व्रतियों की भीड़.
खगड़िया : नदी में स्नान को लेकर छठ व्रतियों की भीड़ संसारपुर, मानसी आदि स्थित गंडक घाट पर उमड़ पड़ी. छठ महापर्व स्वच्छता व पवित्रता का पर्व है. दीपावली के अगले दिन से ही छठ व्रती गंगा स्नान कर छठ पर्व के निस्तार तक स्वच्छ एवं पवित्र रहती हैं. नियमानुसार इस पर्व को संपन्न किया जाता है. छठ महापर्व हिन्दु समुदाय के साथ ही कुछ मुसलिम लोग भी इस पर्व में भाग लेते हैं. लोग श्रद्धा के साथ सूर्य देवता की आराधना करते हैं. छठ घाट पर व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
हजारों की संख्या में व्रतियों ने स्नान कर घाट के मंदिरों में पूजा अर्चना की. छठव्रतियों की भीड़ की वजह से सड़क पर वाहन कम पड़ गये. वहीं, वाहन चालकों ने व्रतियों से मनमानी राशि वसूल की. सात सीटर ऑटो में पंद्रह सवारी चढ़ाने पर भी वाहन चालकों को परहेज नहीं था. महिलाओं के जनसैलाब के कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार देखी गयी.
जिससे कई जगह जाम की समस्या से व्रतियों को परेशानी का समाना करना पड़ा. इधर, मानसी एवं संसारपुर गंडक घाट पर व्रतियों की भीड़ के कारण घाट पर अस्थायी बाजार लग गया. बाजार में मुख्य रूप से सिंदूर, माला, एवं महिला श्रृंगार से संबंधित सामान बेचे जा रहे थे. वहीं, व्रतियों की भीड़ के कारण घाट के आसपास कई खाने पीने की अस्थाई दुकानें खुल गयी. उपरोक्त दोनों घाटों पर साफ सफाई का अभाव देखा गया. गंडक घाट पर भीड़ के कारण कई महिलाओं को अपने साथी से बिछुड़ने की समस्या से दो चार होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement