31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारों की जुटने लगी भीड़

खगड़िया : सूर्य देव की आराधना का पर्व छठ चार नवंबर को नहाय- खाय के साथ शुरू हो जायेगा. लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लोगों ने दीपावली के तीसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है. व्रत को लेकर बाजारों में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी है. लोगों ने सूप और […]

खगड़िया : सूर्य देव की आराधना का पर्व छठ चार नवंबर को नहाय- खाय के साथ शुरू हो जायेगा. लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लोगों ने दीपावली के तीसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है. व्रत को लेकर बाजारों में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी है. लोगों ने सूप और डाले की खरीदारी भी शुरू कर दिये हैं.

बांस से बने सूप डाले की कीमत पिछले साल की तुलना में 15 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले साल 80 रुपये से 200 रुपये में मिलने वाला डाला इस वर्ष 100 से 250 रुपये में मिल रहा है. वहीं, सूप 10 से 30 रुपये की जगह 30 से 40 रुपये हो गया है. रेडिमेड चूल्हा 30 से 50 रुपये में मिल रहा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर सूप खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. सूप बनाने के लिए कारीगर दिन रात लगा हुआ है. शहर के सड़कों पर नारियल, ईख सहित अन्य पूजन सामग्री बेची जा रही है. नारियल की कीमत 20 से 30 रुपये दुकानदारों द्वारा बतायी जाती है. इधर, घर घर में गेहूं की सफाई व्रतियों शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें