खगड़िया : शहर में मां काली की पूजा धूमधाम से मनायी जा रहीं है. शहर के हाजीपुर वार्ड नंबर 18, पोस्ट आॅफिस रोड, उत्तरी हाजीपुर व नगरपालिका रोड में स्थापित मां काली की पूजा अर्चना अर्धरात्रि में पूरे विधि विधान के साथ शुरू किया गया. पूजा अर्चना के दौरान मंत्रोच्चारण से शहर भक्तिमय हो गया. वहीं उत्तरी हाजीपुर स्थित मनपुरणी मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश राम ने बताया कि काली पूजा की तैयारी पुर कर ली गयी है.
अर्द्धरात्रि में पूजा अर्चना के साथ ही मां के दरबार का पूजा अर्चना के लिए पट खोल दिया गया. वहीं, नगरपालिका रोड स्थित श्री श्री 108 नवयुवक मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेंन्द्र यादव ने बताया कि आकर्षक तोरणद्वार का निर्माण किया गया है. जो श्रदालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिन्दू होगा. उन्होंने बताया कि एक नवंबर को खीर व दो नवंबर को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. जबकि पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बड़ी मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया
कि मेले के दौरान असामाजिक व उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने के लिए निगरानी टीम का गठन किया गया है. वहीं, मेले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. जिससे शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रदालु पूजा अर्चना कर सकें.