हवेली खड़गपुर : भैया राम टोला में चार मोटरसाइकिल पर सवार सात संदिग्ध अपराधियों ने देर शाम गश्ती कर रही पुलिस को देख कर भागने लगे. जब पुलिस ने इन संदिग्धों का पीछा किया तो वे वे हवा में गोली चलाने लगे. पुलिस ने इन बदमाशों को पीछा करते हुए दो को पकड़ लिया, जबकि पांच भागने में सफल रहे. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि नगर के सितुहार पटेल चौक (कुल्हडावर) निवासी अनुराग शर्मा व रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा ग्रामवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों से उनके फरार साथियों के बारे में भी पूरी जानकारी ली गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही. विदित हो कि अपराध की मंशा को लेकर ये अपराधी पिस्तौल के साथ बाजार में घूम रहे थे.