महेशखूंट: थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से आगे दुखाटोला जाने वाली सड़क के किनारे एक अधेड़ का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. शुक्रवार की सुबह लोगों ने सड़क के किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच गये. मृतक के भतीजा ने बताया कि मृतक गोगरी थाना क्षेत्र के सहरौय निवासी विजय सिंह है. विजय सिंह जमालपुर बैंक में एजेंट का काम करता था. गुरुवार की शाम किसी के फोन आने के बाद वह घर से निकले थे. उसके बाद सुबह में उनका शव मिला. भतीजा पिंकू सिंह ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.