दीपावली में लॉटरी के खरीद-बिक्री में बढ़ने की संभावना है. इधर, सिलीगुड़ी से शहर में पहुंच रहे लॉटरी की खेप की विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा कई चाय-पान दुकानों से बिक्री होने की खबर है.
Advertisement
लॉटरी के धंधेबाज की तलाश में है पुलिस
दीपावली में लॉटरी के खरीद-बिक्री में बढ़ने की संभावना है. इधर, सिलीगुड़ी से शहर में पहुंच रहे लॉटरी की खेप की विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा कई चाय-पान दुकानों से बिक्री होने की खबर है. खगड़िया : लॉटरी के अवैध कारोबार को हर हाल में रोकने के दावों के बीच पुलिस के हाथ अब तक खाली […]
खगड़िया : लॉटरी के अवैध कारोबार को हर हाल में रोकने के दावों के बीच पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. स्थिति यह है कि लॉटरी के कारोबारी को दबोचने के लिए पुलिस एक तरह से भटकती नजर आ रही है. प्रभात खबर द्वारा लॉटरी के अवैध कारोबार से जुड़ी जानकारी कई बार अखबार में प्रकाशित करने के बाद पुलिस की नींद खुली. इसके बाद सदर थानाध्यक्ष के दावों की मानों तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
दूसरी ओर सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी से खगड़िया शहर में लॉटरी की खेप पहुंच रही है. दीपावली के मौसम में लॉटरी के कारोबार में कई गुना उछाल आने की बात कही जा रही है. हालांकि सदर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने एक बार फिर लॉटरी के धंधेबाज को दबोचने के लिए पुलिस की पैनी नजर रखने के दावे किये हैं, लेकिन अब तक एक भी धंधेबाज के पुलिस के गिरफ्त में नहीं आने के कारण इन दावों की हवा निकल रही है. थाना रोड, नगरपालिका रोड, रेलवे ब्रिज के समीप, सन्हौली ढाला, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड , मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड के अलावा कई चाय-पान दुकानों में लॉटरी की बिक्री हो रही है.
बाजार में आयी ऑफर वाली लॉटरी
दीपावली के मौसम में कई ऑफर व बंपर प्राइज वाले लॉटरी बाजार में उतारे जाने की संभावना है. फिलहाल नागालैंड स्टेट लॉटरी व डियर ऑनर कंपनी की लॉटरी की बिक्री बाजार में धड़ल्ले से हो रही है. इस काले कारोबार में रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले गरीब ठगे जा रहे हैं. इधर, शहर के कई इलाकों में खुलेआम बिक रहे लॉटरी में जहां धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं. वहीं इसे खेलने वाले कंगाल हो रहे हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सदर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने कहा कि लाटरी के अवैध धंधेबाजों को दबोचने में पुलिस लगी हुई है. अभी तक कोई भी धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. लॉटरी के खरीद-बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर है.
नहीं रुक रही लॉटरी की बिक्री
छापेमारी के दावे के बीच पुलिस के हाथ खाली
शहर के एक दर्जन स्थानों से चल रहा लॉटरी का कारोबार
51 लाख इनाम वाले एक लॉटरी की कीमत 10 रुपये, बाजार में 50 रुपये में बेच रहे एजेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement