23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सरगना सहित दो बदमाश गिरफ्तार

सफलता. भदास उत्तरी गांव से उदय का हुआ था अपहरण बीते दिनों हुए अपहरण मामले में पुलिस को भारी सफलता मिली है. भदास उत्तरी गांव से उदय साह के अपहरण मामले में मुख्य सरगना व ड्राइवर को एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास उत्तरी गांव […]

सफलता. भदास उत्तरी गांव से उदय का हुआ था अपहरण

बीते दिनों हुए अपहरण मामले में पुलिस को भारी सफलता मिली है. भदास उत्तरी गांव से उदय साह के अपहरण मामले में मुख्य सरगना व ड्राइवर को एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास उत्तरी गांव से उदय साह के हुए अपहरण के मामले में मुख्य सरगना संजीव कुमार व ड्राइवर को गंगौर ओपी थाना क्षेत्र के रानी सकरपुरा से एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण की घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना व मोरकाही थाना पुलिस के त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटा के अंदर अपहृता सहित दो अभियुक्त को रानीसकरपुरा गांव के दशरथ महतो के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित श्री साह द्वारा दो कठ्ठा जमीन खरीद के लिए दस लाख 65 हजार रुपये भदास उत्तरी पंचायत के सरपंच राजेंद्र सिंह को दिया गया था. इसके बदले श्री साह को सरपंच द्वारा एकरारनामा किया गया था. इधर, सरपंच के जेल जाने के बाद राशि हड़पने के नियत से पंचायत के अवधेश यादव घर समीप से आठ दस अपराधियों ने उदय साह का अपहरण शुक्रवार को कर लिया. अपहृत के आंख में पट्टी बांध कर धुसमुरी बिसनपुर, शुंभा, बेला तथा रानी सकरपुरा से समस्तीपुर जिले के बिथान ले जाने के क्रम में पुलिस ने अपहृत उदय साह को बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.
क्यों किया अपहरण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास उत्तरी में दो माह पूर्व हुई हत्या के मामले में सरपंच राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कारा मंडल में बंद था. दो दिन पूर्व सरपंच के जमानती सुनवाई के दौरान अपहृत के परिजनों ने न्यायालय को जानमाल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी थी. जिस पर सरपंच का जमानत नामंजूर हो गया. इसके आक्रोश में सरंपच श्री सिंह के पुत्र संजीव कुमार ने अपहरण करने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
कहते हैं अपहृत उदय साह
अपहृत उदय साह ने बताया कि दो कठ्ठा जमीन के लिए राजेंद्र सिंह एवं विनय कुमार सिंह को दस लाख 65 हजार दिये गये थे. जिसमें विनय कुमार सिंह द्वारा एक कठ्ठा जमीन का रजिस्ट्री कर दिया था. लेकिन सरपंच द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर बार बार टाल मटोल कर रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय मुखिया से लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना दी गयी थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस अपहरण के मामले में दस लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें अपहरण के मुख्य आरोपी संजीव सिंह सहित एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. नामजद किये गये संजय सिंह, शरण कुमार, रंजीव सिंह, विक्की कुमार, राजेंद्र राम, अखिलेश कुमार सिंह, हरेराम महतो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें