17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने तीन घंटे में किया बरामद

जमीन विवाद के कारण अपराधियों ने दिन दहाड़े भदास हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को एक युवक का अपहरण कर लिया. लेकिन त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर अपहृत युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता नया टोला गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र […]

जमीन विवाद के कारण अपराधियों ने दिन दहाड़े भदास हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को एक युवक का अपहरण कर लिया. लेकिन त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर अपहृत युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया गया.
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता नया टोला गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र उदय साह का अपहरण अपराधियों ने भदास हाई स्कूल के समीप शुक्रवार को कर लिया. घटना सुबह के दस बजे की है.
पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित गति से कार्रवाई करते हुये तीन घंटे के अंदर अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस ने लगातार छापेमारी शुरू कर दी. लगभग 1.30 बजे पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने गंगौर ओपी क्षेत्र के रानी सकरपुरा बहियार से अपहृत युवक को बरामद कर दो अपहृता को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने अपहरण में उपयोग किये गये दो वाहन को भी जब्त किया है.
हत्या करने की थी योजना : अपराधियों द्वारा अपहृत युवक उदय साह की हत्या करने की योजना थी. लेकिन पुलिस के तत्परता के कारण युवक बरामद कर लिया गया. अपराधियों ने बीते एक सप्ताह पूर्व हत्या करने की धमकी दी थी. क्योंकि भूमि विवाद के कारण अपहृता के पिता का न्यायालय से बेल नहीं हो पाया था.
सरपंच का पुत्र निकला अपहृता
अपहृत युवक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि भदास उत्तरी पंचायत के सरपंच राजेंद्र सिंह का पुत्र संजीव कुमार सिंह व गोमो महतो ने उनके पति का अपहरण कर लिया था. क्योंकि राजेंद्र सिंह व गोमो के बीच उनके पति से भूमि विवाद चल रहा था.
दो कट्ठा जमीन के लिए किया था अपहरण : बछौता निवासी उदय साह बीते दो वर्ष पूर्व वर्तमान सरपंच राजेंद्र सिंह का जमीन अपने घर के समीप दो कट्ठा जमीन के लिए राशि का भुगतान किया था. लेकिन राजेंद्र द्वारा जमीन देने से इंकार कर दिये जाने के कारण मुकदमा भी हुआ था. उदय के द्वारा प्राथमिकी कराये जाने के बाद राजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. बीते तीन दिन पूर्व राजेंद्र का बेल न्यायालय से रिजेक्ट हो गया. जिससे बौखलाये राजेंद्र का पुत्र संजीव ने घटना को अंजाम दिया.
गांव के लोग हैं भयभीत : उक्त् घटना को लेकर गांव के लोग भयभीत थे. क्योंकि दिन में घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि लोग पुलिस के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें