28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने सीएस से मांगी रिपोर्ट

कार्रवाई. पीएचसी में नजराना नहीं देने पर प्रसूता को निकाल दिया था बाहर रिश्वत नहीं देने पर दर्द से तड़पती प्रसूता को अलौली पीएचसी से बाहर निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में डीएम ने सीएस से रिपोर्ट तलब की है. खगड़िया : अलौली पीएचसी में रिश्वत की रकम नहीं देने पर […]

कार्रवाई. पीएचसी में नजराना नहीं देने पर प्रसूता को निकाल दिया था बाहर

रिश्वत नहीं देने पर दर्द से तड़पती प्रसूता को अलौली पीएचसी से बाहर निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में डीएम ने सीएस से रिपोर्ट तलब की है.
खगड़िया : अलौली पीएचसी में रिश्वत की रकम नहीं देने पर दर्द से तड़पती प्रसूता को अस्पताल से बाहर निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इधर, प्रभात खबर में मामले के खुलासा बाद डीएम ने सिविल सर्जन को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. डीएम के कड़े रुख के बाद सिविल सर्जन, एसीएमओ आदि अधिकारी जांच के लिये अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वहां जानबूझ कर पीड़ित प्रसूता व उनके परिजन को नहीं बुलाया गया था. जिसके कारण जांच पूरी नहीं हो पायी.
इधर, खबर है कि गरदन फंसते देख पीड़िता व उनके परिजन पर बयान बदलने के लिये दबाव दिया जा रहा है. जिससे तंग आकर प्रसूता जमजम खातून व उनकी मां जुलेखा खातून को रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया है. बताया जाता है कि इससे पहले भी आधा दर्जन ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद मैनेज का खेल कर मामले को दबा दिया गया. लिहाजा पीएचसी में रिश्वतखोरी के खेल में आम जनता पिसने को मजबूर हैं.
क्या है पूरा मामला
बीते 24 अगस्त को अलौली के जोगिया गांव निवासी जमजम खातून को प्रसव के लिये पीएचसी में रात के करीब 10 : 45 बजे भरती करवाया गया. प्रसूता की मां जुलेखा खातून ने बताया कि प्रसव कक्ष में मौजूद एएनएम सरिता कुमारी ने कहा कि यहां ड्यूटी में दो एएनएम हैं. दो-दो हजार रुपये दोगे तो प्रसव करवायेंगे वरना रेफर कर देंगे. इतना सुन कर जब जुलेखा खातून ने सुबह तक मोहलत देने की बात कही तो भड़कते हुए एएनएम ने अस्पताल से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया. प्रसूता को दर्द से तड़पते देख उसकी मां ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम का पैर भी पकड़ा लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने पैसा नहीं देने पर दूसरे जगह इलाज करवाने का फरमान सुना दिया. कोई चारा नहीं देख प्रसूता को लेकर उसकी मां खुले आसमान के नीचे दर्द से तड़पती अपनी बेटी के साथ सारी रात बिता दिया. सुबह होने पर हरिपुर निजी नर्सिंग होम में जमजम खातून का नार्मल डिलवरी करवाया गया. पूरे मामले में प्रसूता की मां जुलेखा खातून ने सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें