if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं चलेगा बैठक का बहाना

निर्देश. पठन-पाठन अवधि में एचएम व शिक्षक नहीं छोड़ेंगे विद्यालय जो पुस्तकें बच्चों के पास होनी चाहिये, वह बीआरसी के गोदामों में सड़ रही हैं. कहीं बैठक का बहाना बना कर एचएम गायब, तो कई स्कूलों में दर्जनों शिक्षकों के गायब रहने के खुलासा पर डीएम ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं. खगड़िया : बैठक […]

निर्देश. पठन-पाठन अवधि में एचएम व शिक्षक नहीं छोड़ेंगे विद्यालय

जो पुस्तकें बच्चों के पास होनी चाहिये, वह बीआरसी के गोदामों में सड़ रही हैं. कहीं बैठक का बहाना बना कर एचएम गायब, तो कई स्कूलों में दर्जनों शिक्षकों के गायब रहने के खुलासा पर डीएम ने कार्रवाई के संकेत दिये हैं.
खगड़िया : बैठक में शामिल होने का बहाना बना कर स्कूल से गायब रहने वाले गुरुजी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. बीते दिनों के चौथम प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बैठक का बहाना बना कर एक स्कूल के गायब गुरुजी की पोल खुलने के बाद डीएम जय सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई कदम उठाये हैं. डीएम ने डीइओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय संचालन अवधि में किसी प्रकार की बैठक आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने किसी भी सूरत में विद्यालय अवधि में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को विद्यालय नहीं छोड़ने का सख्त आदेश देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर हाल में अनुपालन के लिए ताकीद की है. इसमें लापरवाही बरतने पर शिक्षकों के साथ साथ संबंधित अधिकारी पर भी गाज गिर सकती है.
अभी तक नहीं बंटी पुस्तकें : चौथम बीआरसी में निरीक्षण के दौरान स्टोर में पुस्तकें देख डीएम ने बिफरते हुए डीइओ से पूछा है कि आखिर इसके लिये कौन दोषी है, जो पुस्तकें बच्चों के पास होनी चाहिये वह स्टोर में रखकर क्यों बरबाद किया जा रहा है. डीएम ने डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह से इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी व शिक्षाकर्मी को चिह्नित कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. ताकि कार्रवाई की जा सके.
बीआरसी से भी प्रधानाध्यापक गायब : बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय लगमा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक की जब खोज की गयी, तो पता चला कि वह बीआरसी बैठक में शामिल होने के लिए गये हुए हैं. इतना सुन डीएम तुरंत चौथम बीआरसी पहुंचे, लेकिन वहां प्रधानाध्यापक मौजूद नहीं थे. इसके अलावा बीइओ समेत आठ कर्मी भी गायब पाये गये. इनता ही बच्चों से हिंदी-अंग्रेजी की किताबों को पढ़ने दिया गया, लेकिन अधिकांश बच्चे ठीक से किताब पढ़ना तो दूर उच्चारण भी नहीं कर पा रहे थे. इसके अलावा बीते अगस्त महीने से बिना किसी सूचना के गायब शिक्षिका सौभाग्यवती देवी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है.
चौथम में डीएम द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के कई शिक्षक मिले गायब, होगी कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय लगमा में अगस्त महीने से बिना सूचना के गायब शिक्षिका सौभाग्यवती देवी के वेतन पर रोक
अब विद्यालय संचालन अवधि में किसी प्रकार की बैठक आयोजित करने पर रोक लगा दिया गया है.
ताकि बैठक का बहाना बना कर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के गायब रहने पर नकेल कसा जा सके. इसके अलावा पुस्तके बच्चे की बजाय स्टोर में सड़ने के मामले में दोषी को चिह्नित कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश डीइओ को दिया गया है. बिना सूचना के गायब शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है.
जय सिंह, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें