अलौली व गोगरी प्रखंड में बुधवार को करंट लगने से दो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया.
Advertisement
करंट से दो की मौत, विरोध में सड़क जाम
अलौली व गोगरी प्रखंड में बुधवार को करंट लगने से दो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िदया. खगड़िया/ अलौली : अलौली प्रखंड के बहादुरपुर गांव में छह सितंबर को करंट लगने से मिस्त्री विजय कुमार सिंह की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि सहायक मिस्त्री बुलबुल […]
खगड़िया/ अलौली : अलौली प्रखंड के बहादुरपुर गांव में छह सितंबर को करंट लगने से मिस्त्री विजय कुमार सिंह की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि सहायक मिस्त्री बुलबुल कुमार झुलस गये. मृतक के परिजनों ने बुधवार को विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण हुई विजय की मौत के विरोध में सड़क को जाम किया. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण कई मिस्त्री की जान जा चुकी है. जख्मी मिस्त्री बुलबुल का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आये हैं.
जाम की सूचना पहुंचे प्रमुख नवीन कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, बहादुरपुर पीकेट थाना प्रभारी ध्रूव कुमार ने पीड़ित के परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. बीडीओ ने कबीर अंतष्ठी योजना एवं पारिवारिक लाभ का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए, लेकिन मुआवजा राशि की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. ग्रामीणों ने हरिपुर पावर सव स्टेशन के लाइन मैन मिथुन कुमार, सौरभ कुमार, संत कुमार, निरंजन कुमार को खरी खोटी सुनाई.
इधर , पीड़ित के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ समाहरणालय पहुंच गये. मृतक के परिजन ने समाहरणालय के समीप सड़क जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों की कतार लग गयी. विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी दिवाकर लाल पहुंच कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इधर, विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement