खंगाले जा रहे हैं आपराधिक इतिहास
Advertisement
ढाई सौ गोली व पांच पिस्टल के साथ चार तस्कर धराये
खंगाले जा रहे हैं आपराधिक इतिहास पकड़े गये शातिर में दो यूपी के हथियार तस्कर भी शामिल यूपी से तस्करी कर लायी गयी कारतूस देकर खगड़िया से पिस्टल की डिलिवरी लेते वक्त मिली सफलता एसटीएफ व मुफस्सिल थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की एसपी […]
पकड़े गये शातिर में दो यूपी के हथियार तस्कर भी शामिल
यूपी से तस्करी कर लायी गयी कारतूस देकर खगड़िया से पिस्टल की डिलिवरी लेते वक्त मिली सफलता
एसटीएफ व मुफस्सिल थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की एसपी ने की घोषणा
खगड़िया : पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को यूपी के दो हथियार तस्कर समेत चार बदमाश को धर-दबोचा. मुफस्सिल थाना पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में बूढ़ी गंडक पुल के समीप रहीमपुर सोनवर्षा गांव स्थित एनएच 31 पर गिरफ्तार चार हथियार तस्कर के पास से 250 जिंदा कारतूस व पांच पिस्टल, 10 चेंबर, दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड व 1400 रुपये नकद बरामद किया गया है.
कामयाबी से गद्गद् पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तरप्रदेश के दो अपराधी साजिर सिंह, पिता वीरपाल सिंह मुरादाबाद व चंबल जिला निवासी राम सिंह के पुत्र चरण सिंह को जिंदा कारतूस की डिलिवरी खगड़िया के रहीमपुर सोनवर्षा गांव स्थित एनएच 31 पर खगड़िया जिले के मड़ैया थाना निवासी मो अफसार व सहरसा जिले के सलखुआ गांव निवासी ब्रजेश यादव को देकर पिस्टल लेते वक्त पुलिस ने धर-दबोचा.
एसपी श्री सिंह ने ऑपरेशन में शामिल पुलिस को पुरस्कृत करने का एलान करते हुए इसे खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दिया. उन्होंने कहा कि पकड़े गये चारों शातिर के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.
वहीं गिरफ्तार हथियार तस्कर से पूछताछ में इस गोरखधंधे से जुड़ी अन्य जानकारी पुलिस को हाथ लगने की उम्मीद है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के एक घंटे पूर्व गुप्त सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.
ढाई सौ गोली…
इसमें एसआइ शिव शंकर मांझी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.
कारतूस देकर पिस्टल की लेनी थी डिलिवरी : बताया जाता है कि यूपी के दोनों हथियार तस्कर को 250 कारतूस की डिलवरी खगड़िया में कर यहां से पिस्टल की डिलवरी लेना था. इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गयी और सभी को हथियार व कारतूस के साथ धर-दबोच लिया गया. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने हथियार के साथ तस्कर को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है. बरामद हथियार व कारतूस के लिहाज से इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement