पंचायत भवन में पंचायत कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का किया गया आयोजन
Advertisement
निर्वाचित प्रतिनिधियों को दी जायेगी तीन दिनों की ट्रेनिंग : बीडीओ
पंचायत भवन में पंचायत कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का किया गया आयोजन बेलदौर : पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए सरकार से निर्देश पत्र मिल चुका है. उक्त जानकारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बोबिल पंचायत भवन में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. मंगलवार को पंचायत भवन […]
बेलदौर : पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए सरकार से निर्देश पत्र मिल चुका है. उक्त जानकारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बोबिल पंचायत भवन में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. मंगलवार को पंचायत भवन में पंचायत कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया संगीता देवी ने निर्वाचित उपमुखिया मिथिलेश राम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इसमें पंचायत के द्वारा बीडीओ को भी आमंत्रित किया था.
बीडीओ ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने कर्त्तव्य एवं दायित्वों का बोध करवाते हुए कहा कि संवैधानिक पक्षों की जानकारी उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी. मुखिया संगीता देवी ने अपने संबोधन में पंचायत के विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दर्शाते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से मंजिलों को प्राप्त करने की हरसंभव प्रयास करूंगी.
उपमुखिया को शपथ दिलाने के बाद बैठक की अध्यक्षता कर रही मुखिया ने कार्यकारिणी की बैठक कर योजनाओं एवं पंचायत के समस्याओं एवं उसके समाधान के बारे में जानकारी दिया. मौके पर पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार साह, पीअरएस सुरेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पूर्व सरपंच विंदेश्वरी साह आदि उपस्थित थे. बैठक में सभी वार्ड सदस्यों का परिचय मंच संचालनकर्त्ता चंद्रमणि गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह से करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement