एम्स खोलने की योजना. प्रधान सचिव ने खगड़िया सहित अन्य जिलों के डीएम को भेजा पत्र
Advertisement
सौ एकड़ जमीन करायें उपलब्ध
एम्स खोलने की योजना. प्रधान सचिव ने खगड़िया सहित अन्य जिलों के डीएम को भेजा पत्र स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में एम्स खोलने के लिए डीएम को जमीन ढ़ूंढने का आदेश दिया है. खगड़िया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने खगड़िया में एम्स खोलने के लिए जिले के […]
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में एम्स खोलने के लिए डीएम को जमीन ढ़ूंढने का आदेश दिया है.
खगड़िया : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने खगड़िया में एम्स खोलने के लिए जिले के डीएम को जमीन ढ़ूंढने का आदेश दिया है. अगर खगड़िया में सौ एकड़ जमीन उपलब्ध हो गयी तो चिकित्सा के लिए खगड़िया के लोगों को पटना दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने बिहार में एक और एम्स खोलने की योजना बनाई है. बिहार के लोगों को बिहार में ही बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य यहां एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोलने की योजना बनायी गयी है. जिससे बिहार के लोगों को चिकित्सा सेवा के लिए दिल्ली में भटकना नहीं पड़े.
इस योजना को मंजूरी देते हुए बिहार सरकार को जमीन उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है. जिसके आलोक में बिहार सरकार के प्रधान सचिव आर के महाजन ने खगड़िया के डीएम को पत्र लिखकर एक सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. वहीं, इस पत्र के आलोक में खगड़िया डीएम जयसिंह शीघ्र ही सभी सीओ को इस आशय की जानकारी देने वाले हैं. जिसके आलोक में सीओ को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए जमीन खोजने का कार्य करना है. मालूम हो कि बिहार में पहले से ही एक एम्स पटना में खुल चुका है अगर खगड़िया में जमीन उपलब्ध हो सका तो बिहार का यह दूसरा एम्स होगा.
एम्स खोलने के लिए 27 जिलों में खोजी जा रही है जमीन
इन जिलों में खोजी जा रही है जमीन
अररिया, अरबल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जहांनाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, रोहतास, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, तथा वैशाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement