खगड़िया : शुक्रवार को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाषचंद्र जोशी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर पूर्व मध्य रेल के विद्युतीकृत रेलखंड पर ट्रेन चलाने की मांग की. श्री जोशी ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि खगड़िया से हाजीपुर के रास्ते पाटलीपुत्र स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन आरंभ की जाय.
उन्होंने कहा कि विद्युतीकृत रेल खंड पर मोकामा से बरौनी, हाजीपुर से बरौनी एवं समस्तीपुर से बरौनी के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन का विस्तार खगड़िया या मानसी तक करने की मांग की. वहीं, जमालपुर से खगड़िया अथवा मानसी तक ट्रेनों की संख्या या फेरी बढ़ाने की भी मांग उन्होंने दोहरायी.