पांच लाेगों पर मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
किसान की गोली मार हत्या अलौली की घटना
पांच लाेगों पर मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार अलौली(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के शुंभा गांव में रविवार की देर रात में विथान थाना (समस्तीपुर) निवासी नरेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने पहुंच कर लाश कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. राम […]
अलौली(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के शुंभा गांव में रविवार की देर रात में विथान थाना (समस्तीपुर) निवासी नरेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने पहुंच कर लाश कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. राम नारायण यादव उर्फ खदद यादव के बयान पर अलौली पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर डीएसपी रामानंद सागर, पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम पहुंच कर जानकारी ली. Âबाकी पेज 13 पर
किसान की गोली…
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो प्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश यादव, फूलेश्चर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.
रिश्तेदार के घर ठहरा हुआ था
थानाध्यक्ष ने बताया कि नरेश अपने रिश्तेदार अशोक यादव के यहां ठहरा हुआ था, जहां रह कर वह अपने खेत का फसल तैयार करवा कर घर ले जाने की तैयारी में था. शुंभा गांव में अशोक यादव व वालेश्वर यादव के बीच पहले से विवाद चल रहा था. दो वर्ष पूर्व महेश्वर यादव की हत्या हो चुकी है. रविवार की रात अपराधी अशोक यादव की हत्या की नियत से आये थे, लेकिन सोये अवस्था में नरेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. नरेश यादव विथान थाना के चर्चित अपराधी नेता अशोक सम्राट यादव का भाई था.
शुंभा सरकारी अस्पताल बंद रहने से फूटा गुस्सा
घटना के बाद पास में स्थित अतिरिक्त पीएचसी शुंभा अस्पताल बंद रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना था कि यह एपीएचसी खुलता ही नहीं है. कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आनन-फानन में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन चौधरी ने दूसरी एएनएम काे प्रतिनियोजन के तौर पर शुंभा एपीएचसी भेज कर लोगों का गुस्सा शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement