23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद फेंके मिले मतपत्र

जांच शुरू. डीएम ने मांगा राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश बीते 28 अप्रैल को सदर प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र के संपन्न पंचायत चुनाव के बाद मध्य विद्यालय धोधराहा के समीप अवैध रूप से प्राप्त मत पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी जय सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश की मांग की […]

जांच शुरू. डीएम ने मांगा राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश

बीते 28 अप्रैल को सदर प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र के संपन्न पंचायत चुनाव के बाद मध्य विद्यालय धोधराहा के समीप अवैध रूप से प्राप्त मत पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी जय सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश की मांग की है. 30 अप्रैल को उक्त विद्यालय समीप 18 मतपत्र मिलने के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गयी.
खगडिया : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय धोधराहा में बनाये गये 14 नंबर मतदान केंद्र के पिछवाड़े में पंचायत चुनाव के मतपत्र फेंका हुआ बरामद होने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. इधर, बीते 28 अप्रैल को सदर प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र के संपन्न पंचायत चुनाव के बाद मध्य विद्यालय धोधराहा के समीप अवैध रूप से प्राप्त मत पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी जय सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश की मांग की है.
जानकारी के अनुसार बीते 28 अप्रैल को सदर प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार और पांच का पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. इस के बाद 30 अप्रैल को उक्त विद्यालय समीप 18 मतपत्र मिलने के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों में विभिन्न तरह की चर्चा होने लगी. विद्यालय प्रधान की सूचना पर सदर बीडीओ रवि रंजन डीएम को सूचना दी. डीएम के प्राप्त निर्देश पर उक्त मतपत्र को बीडीओ ने जब्त कर लिया. इधर, जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त 18 मतपत्र के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश की मांग की गयी है.
28 अप्रैल को हुआ था पंचायत चुनाव
सदर प्रखंड के बरैय पंचायत के 14 नंबर मतदान केंद्र मध्य विद्यालय धोधराहा के समीप 18 मतपत्र विद्यालय प्रधान को मिला था. विद्यालय प्रधान द्वारा इसकी सूचना तुरंत बीडीओ को दिया गया.
मध्य विद्यालय धोधराहा के समीप था मतपत्र
बरैय पंचायत के 14 नंबर मतदान केंद्र के समीप अवैध रूप से 30 अप्रैल को मिले मतपत्र के संबंध में जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश देने की मांग की है.
खास बातें
बीते 28 अप्रैल को खगड़िया प्रखंड के इस इलाके में हुए थे पंचायत चुनाव
मतपत्र फेंके हुए मिलने के बाद तरह तरह के चर्चा का बाजार गरम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें