शराब बेचने व पीने वाले जायेंगे जेल
Advertisement
सख्ती. पहली बैठक में डीएम दिये कई आदेश,कहा
शराब बेचने व पीने वाले जायेंगे जेल शराब बंदी को जिले में सख्ती से लागू करने का आदेश डीएम ने दिया है. अवैध रूप से शराब बेचने तथा पीने वाले दोनों को ही जेल भेजा जायेगा. इसको लेकर जिले भर में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. खगड़िया : शराबबंदी को जिले […]
शराब बंदी को जिले में सख्ती से लागू करने का आदेश डीएम ने दिया है. अवैध रूप से शराब बेचने तथा पीने वाले दोनों को ही जेल भेजा जायेगा. इसको लेकर जिले भर में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
खगड़िया : शराबबंदी को जिले में सख्ती से लागू करने का आदेश डीएम जय सिंह ने दिया है. अपने कार्यकाल की पहली बैठक में ही डीएम ने साफ कर दिया है इस जिले में शराब बंदी कानून को पूरी कड़ाई से लागू किया जायेगा. अवैध रूप से शराब बेचने तथा पीने वाले दोनों को ही जेल भेजा जायेगा. इसको लेकर जिले भर में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने उक्त सभी निर्देश जारी किये है.
विभाग से शराबियों की जांच के लिए प्राप्त ब्रेथएनलाइजर का उपयोग करने का निर्देश डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को दिया है. डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को नियमित रूप से जिले में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बनाने, बेचने तथा सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों को पकड़कर जेल भेजने को कहा है.
उत्पाद अधिनियम 2015 कानून का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि शराब पीने वालों के लिए सजा निर्धारित है. बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा उत्पाद अधीक्षक को बेल पर छूटने वाले शराबियों पर नजर रखने के साथ साथ रेलवे से संपर्क स्थापित कर रेलवे स्टेशन, रेलवे ढालों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. क्योंकि इन स्थलों को भी सुरक्षित मानकर वांछित तत्वों के द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा सकता है.
डीएम ने नदी घाटों, जिले के सीमावर्ती इलाकों में शराब बंदी को लेकर सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया है. शराबबंदी के बाद डीएम ने आपदा विभाग की भी समीक्षा की मौके पर डीएम ने पुर्नवास से संबंधित सभी पुराने मामलों का अगले 6 माह के भीतर निष्पादन करने का निर्देश जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को दिया.
डीएम ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रभारी पदाधिकारी तथा बाढ़ प्रमंडल संख्या एक तथा दो के अभियंताओं को अभी से ही तैयारी आरंभ करने को कहा. बैठक में डीएम ने इन दोनों विभागों के अभियंताओं से तटबंधों की स्थिति की जानकारी मांगी.
जिसपर बाढ़ प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 17 जगहों पर तटबंध को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है. डीएम श्री सिंह ने आगजनी से प्रभावित परिवारों को ससमय रात सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement