सिमरी नगर : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत कनरिया ओपी में ओपी अध्यक्ष निरंजन प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम पांच बजे गश्ती के दौरान राधे यादव को एक कट्टा एवं आठ गोली के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी मुताबिक गिरफ्तारी सुखासनी शिव मंदिर के पास से हुई. इस दौरान अपराधिक तत्व अपराध की योजना बना रहे थे.
वहीं शुक्रवार शाम हुई गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी को पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए अपराधिक तत्व तटबंध के अंदर सक्रिय हो गये हैं. जानकारों के मुताबिक पुलिस को तटबंध के अंदर अपनी सक्रियता में और इजाफा करना होगा, ताकि चुनाव में व्यवधान पहुंचाने वालों की मंशा पर पानी फिर सके.