रक्तदान करने से खुद को मिलता है लाभ, दूसरे का भी होता है कल्याण
खगड़िया: रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से स्वयं को भी काफी लाभ मिलता है तथा दूसरे का भी कल्याण होता है. उक्त बातें महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने एनएसएस के शिविर में भाग ले रही स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए बुधवार को कही.
एनएसएस शिविर के पांचवें दिन के प्रथम सत्र में विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ जय प्रकाश नारायण ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे समाज के निर्माता हैं. उनका समाज निर्माण के प्रति कर्तव्य बढ़ जाता है. उन्हें समाज को जागरूक करना है. इस अवसर पर डॉ रेणुका ने शिविर में संचालित कार्यक्रम विस्तृत चर्चा की.
इस अवसर पर पत्रकार चंद्रशेखरम, डॉ राम शंकर सिंह, प्रो अकील अहमद, डॉ नूतन, डॉ शोभा रानी, रंधीर व अजय ने विचार व्यक्त किये. दूसरे सत्र में रक्तदान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंधीर, अजय रंजन, मुन्नी शर्मा आदि उपस्थित थे.
इधर, कोसी महाविद्यालय में भी बुधवार को एनएसएस शीतकालीन विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ शिव विलास राय, डॉ शंकर कुमार मिश्र, डॉ अनिल ठाकुर ने स्वयं सेवकों को सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया.
वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कपिलदेव महतो ने कहा कि एनएसएस नि:स्वार्थ सेवा करने का संदेश देता है. शिविर का उदघाटन पूजा, नवीता, प्रिया राज, स्नेहा सुमन ने ध्वज गीत व वंदना प्रस्तुत कर किया. इस मौके पर बलवीर, विकास, सलाम, सुजीत, नीतू, वंदना भारती, श्री लता, साबरी सहित 50 स्वयं सेवकों ने भाग लिया.