23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी. पुलिस ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों किया फ्लैग मार्च

देसी शराब दुकान सील नयी शराब नीति लागू होते ही पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है. सुबह से ही शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी . हालांकि दोपहर बाद दुकानदार द्वारा कम कीमत पर भी शराब बेची गयी. खगड़िया : जिले में शुक्रवार से नयी उत्पाद […]

देसी शराब दुकान सील

नयी शराब नीति लागू होते ही पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है. सुबह से ही शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी . हालांकि दोपहर बाद दुकानदार द्वारा कम कीमत पर भी शराब बेची गयी.
खगड़िया : जिले में शुक्रवार से नयी उत्पाद नीति लागू हो रही है. नगर परिषद को छोड़ जिले में कही भी विदेशी शराब की बिक्री नहीं हो होगी. देश की दुकानों को सील कर दिया गया है.
नयी शराब नीति लागू होते ही सुबह से पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है. सुबह से ही शराब की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी गयी . हालांकि दोपहर बाद दुकानदार द्वारा कम कीमत पर भी शराब बेची गयी. कई दुकानों में शाम होते ही शराब समाप्त हो गया. तो कई दुकानदारों द्वारा रात्रि के 9 बजे तक शराब बेचे गये. रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक दुकानों पर कम भीड़ देखी गयी. जबकि गुरुवार की दोपहर तक कई दुकानों में भीड़ लगी रही. सर्वाधिक भीड़ ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों में लगी रही .
दुकानों की करायी गयी वीडियोग्राफी
सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा जिले में चल रहें विदेशी शराब की दुकनों की वीडियोग्राफी करायी गयी. उसके बाद सभी देशी शराब की दुकान को उत्पाद विभाग के द्वारा सील कर दिया गया. उत्पादक अधीक्षक ने बताया कि देशी शराब की दुकान सील कर दिया गया है.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : जिले के गोगरी अनुमंडल सहित कई ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गोगरी सहित बेलदौर, चौथम तथा परबत्ता आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. एसडीओ संतोष कुमार द्वारा सभी देशी शराब की दुकानों की जांच की गयी .साथ ही उत्पाद विभाग के कर्मी से सील किये गये दुकानों की सूची की जानकारी ली.
सीएम नीतीश कुमार के दावे और जिलाधिकारी साकेत कुमार के निर्देश पर जिले और पूर्ण गोगरी अनुमंडल में शराब बेचने वाले पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत देशी महुआ चुलाई शराब बिक्रेताओं के खिलाफ गुरुवार को शहर के शिशवा,गोगरी बाजार, जमालपुर गोगरी, शेरचकला,मुश्किपुर,फतेहपुर आदि गावों में एसडीओ संतोष कुमार और डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के द्वारा छापेमारी की गयी जिसमें एक भी लोगों को शराब बेचने के आरोप में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया.
गोगरी में ज्यादा कीमत पर बिकी शराब : गोगरी नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में शराब बंदी की घोषणा होते हुए शराब दुकानदारों के द्वारा ज्यादा कीमत पर शराब बेचीं गयी और ग्राहक खुशी-खुशी इसको देते रहे. आपको बता दूँ की एक बियर की किमत 90 रूपये थी जिसको की दुकानदारों के द्वारा 120 रूपये तक बेची गयी. वहीं इम्पेरियाल ब्लू के निप्स की कीमत 120 रुपये थी जिसको की 200 रूपये तक बेची गयी.
किया गया 15 छापेमारी दल का गठन : शराब बंदी को पूर्ण तरह से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा 15 छापेमारी दल का गठन किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने तथा शराब पीकर बहकने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए छापा दल का गठन किया गया है. उक्त छापेमारी दल के साथ एक दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें