23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्कर्म से मिलेगा मुक्ति का मार्ग

गांधी इंटर विद्यालय परिसर में मंगलवार को नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पहले दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर स्वामी अगमानंद जी महाराज ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और भागवत कथा के महत्व एवं यज्ञ के आयोजन पर चर्चा की. बेलदौर : भक्त भागवत है और […]

गांधी इंटर विद्यालय परिसर में मंगलवार को नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पहले दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर स्वामी अगमानंद जी महाराज ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और भागवत कथा के महत्व एवं यज्ञ के आयोजन पर चर्चा की.
बेलदौर : भक्त भागवत है और भक्ति भगवान का रूप है. भक्ति भगवान की एकरूपता, समरसता का प्रतीक है. भागवत में एकरूपता, समरसता, अनृरंगता आदि का विस्तार से वर्णन किया गया है. तीनों के मूल्य का निरूपण भागवत है, जो मनुष्य इसका आश्रय लेता है, उसका सकल भावरूप कल्याण होता है.
उक्त प्रवचन सोमवार के संध्या में नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही. कथा मंच का उद्घाटन क्षेत्रीय जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने किया. मौके पर स्वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा, प्रेमांनद, मानवानंद, मुनेष्वर प्रसाद सिंह, पंडित प्रेमशंकर भारती, भूषण जी, वेदाचार्य कौशलेन्द्र आदि ने मधुर संगीतय कार्यक्रम की प्रस्तुति की. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कोसी क्षेत्र के आध्यात्मिक हस्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में महर्षि मेंहीदास, लक्ष्मीनाथ गोसाई, कारु खिरहरि, मंडन मिश्र, विदूषी भारती जैसी हस्तियों का जन्म हुआ. इससे इस क्षेत्र को पहचान भी मिली. बेलदौर में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यह भागवत कथा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
भागवत कथा के महत्व एवं यज्ञ के आयोजन पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यज्ञ के आयोजन से शांति, समृद्धि एवं सामाजिक बंधनों को मजबूती मिलती है. वहीं भागवत कथा का सूक्ष्म वर्णन करते बताया कि भागवत कथा सुनने से सबका उद्धार होता है,कथा श्रवण मे इतनी शक्ति है. भागवत कथा को सुनकर काफी संख्या मे लोग आध्यात्म से जुड़ रहे हैं.
स्वामी अगमानंद जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में लोग मोह माया के चक्कर में पड़ कर धर्म को छोड़ कर अधर्म के पीछे भाग रहे हैं. सद्मार्ग ही लोगों के जीवन में शांति एवं सुख दे सकती है. झूठ ,चोरी ,नशा ,हिंसा आदि का त्याग कर ही पापों से मुक्ति मिल सकती है. आयोजन को भव्य बनाने के लिए कथा स्थल गांधी इंटर विद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीं बाबा फुलेश्वरनाथ मंदिर स्थित यज्ञस्थल के समीप आकर्षक मंडप व देवी देवताओं की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
कथा मंच उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक, जदयू के राजेश सिंह, नूतन कुमार पटेल, शिक्षक महेश्वर शर्मा, श्रवण कुमार सिंह, बेचनारायण ठाकुर, बिपिन बिहंगम, ब्रह्मचारी सिंह समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने स्वामी आगमानंद बाबा को फुल माला पहना कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें