चौथे दिन तीन परीक्षार्थी निष्कासित
Advertisement
इंटर परीक्षा . केंद्रों पर सख्ती के बावजूद नकलचियों की आदत नहीं सुधरी
चौथे दिन तीन परीक्षार्थी निष्कासित जेएनकेटी स्कूल से दो व राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. हालांकि सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. खगड़िया : इंटर की परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को अलग-अलग […]
जेएनकेटी स्कूल से दो व राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. निष्कासित परीक्षार्थियों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. हालांकि सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
खगड़िया : इंटर की परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि जेएनकेटी स्कूल से दो
परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया कि गोगरी से राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उन्होंने बताया कि निष्कासित छात्र छात्राओं को निष्कासित के अलावा दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा. अमुमंडल मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों सहित अनुमंडल में चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. कदाचार रोकने को लेकर अबकी सुरक्षा मानकों में कई बदलाव किये गये हैं. इसका प्रमाण भी परीक्षा केन्द्रों पर देखने को मिला. परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचने से लेकर सिटिंग प्लान, वीक्षकों की ड्यूटी, स्टैटिक दंडाधिकारी से लेकर पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
परीक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन कुमार सिन्हा, सीओ चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र रजक द्वारा कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया गया. पदाधिकारियों ने कदाचार रोकने एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पदाधिकारियों के लगातार भ्रमणशील रहने और केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने से नकल पर विराम लगा है. पहली पाली की परीक्षा में राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र से एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
कई छात्राओं की फिर हुई तबीयत खराब
राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी के परीक्षा केंद्र पर शनिवार को प्रथम पाली के दौरान कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. परीक्षा केंद्र पर मौजूद गोगरी सीओ चंदन कुमार ने रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी मुरारी पोद्दार को सूचना दी. इसके बाद चिकित्सक ने परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का इलाज किया.
केंद्रों पर होंगे पारा मेडिकल स्टाफ
इंटर परीक्षा के दौरान गोगरी में छात्राओं को बराबर उल्टी, दस्त, चक्कर आदि होने की स्थिति को देखते हुए गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी अरविंद कुमार को पत्र लिख कर पांच मार्च तक परीक्षा के समय में गोगरी के सभी परीक्षा केंद्रों पर एक- एक कुशल पारा मेडिकल स्टाॅफ की नियमित प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
छात्राओं की जांच के लिए बनाये गये थे कक्ष
परीक्षा में कदाचार रोकने को लेकर पूर्व निर्धारित आदेश के तहत परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही है. छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर जांच कक्ष की व्यवस्था की गयी है. यहां महिला पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी द्वारा जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र की गहन जांच एवं परीक्षार्थी से फोटो का मिलान गहनता से की जा रही है.
सक्रिय रहा उड़नदस्ता व गश्तीदल
परीक्षा में कदाचार रोकने को लेकर उड़न दस्ता व गश्ती दल पूरी तरह सक्रिय दिखा. इनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी बरती जा रही है. अबकी स्टेटिक दंडाधिकारियों में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति से परीक्षा दे रही महिलाओं को भी कदाचार को कोई मौका नहीं मिल रहा है. निषेधाज्ञा का पालन सख्ती से हो रहा है. परीक्षा केंद्र के आसपास अभिभावकों को फटकने का मौका नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा केन्द्र के भीतर केवल छात्रों के प्रवेश की अनुमति दी गयी है. प्रथम पाली की परीक्षा में कई अभिभावक परीक्षा कक्ष तक जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement