गोगरी : थाना क्षेत्र के खटहा गांव में बीती रात आग लगने से दो घर जल कर स्वाहा हो गये. अगली में किसी के हताहत होने सूचना नहीं है. वहीं तीन बकरियां आग में झुलस कर मर गयीं. आग लगने का कारण के बारे में बताया जात है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे के आग से घर में आग लगी. आग में गांव के कैलू यादव व नागो यादव का घर जला है.
ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दमकल को खबर की गयी थी. लेकिन दमकल घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. सरकारी स्तर पर अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. अचानक आग लगने से गांव मंे अफरातफरी मच गयी. ग्रामीण अपने अपने घर से निकल आये और बाल्टी से पानी देकर आग बुझाये.