36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सूत्री मांगों को लेकर धरना

खगड़िया: बखरी बस स्टैंड के समीप सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टड्डू ने किया. मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव उमेश ठाकुर ने किया. पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सात […]

खगड़िया: बखरी बस स्टैंड के समीप सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टड्डू ने किया. मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव उमेश ठाकुर ने किया.

पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया जा रहा है. राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड होते हुए पश्चिमी केबिन व ज्ञानी चौक तक सड़क का निर्माण अब तक नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि जजर्र सड़क होने के कारण किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने रामचंद्रा के निकट रेलवे के 22 एकड़ जमीन पर हॉस्पिटल अथवा कारखाना खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा यदि सड़क का निर्माण व अस्पताल का निर्माण नहीं किया जायेगा, तो पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वहीं अन्य वक्ताओं ने मथुरापुर चौक के नजदीक रेलवे स्लीपर कारखाना, सन्हौली महावीर चौक पर पुन: रेलवे आरक्षण टिकट आरक्षण खोलने की मांग की.

सभा को पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, पुलकित गोस्वामी, उमेश ठाकुर, केदार झा, गायत्री देवी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लालो देवी, विभा देवी, पिंकी देवी, मुकेश कुमार, अकेला देवी, ब्रज किशोर सिंह, कोको पासवान, मो चांद आलम, राज कुमार गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें