अलौली : इंदिरा आवास योजना राशि गबन के मामले में मंगलवार को उत्तर माड़र पंचायत के पंचायत सचिव कृष्णनंदन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार व दारोगा रंजीत रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल चौक से आरोपी पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया. उनके विरुद्ध वर्ष 2005 में इंदिरा आवास में हुई अनियमितता को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तब से वे फरार थे. वे वर्ष 2005 में अलौली पंचायत में पदस्थापित थे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बेलदौर प्रखंड के प्रभारी बीएओ सह जनसेवक को गिरफ्तार जा चुका है. वे पूर्व में अलौली प्रखंड के सहसी पंचायत में जनसेवक के पद पर पदस्थापित थे.