सेवा विस्तार ना मानदेय, फोकट में कर रहे काम दर्जनों कार्यपालक सहायकों की बहाली में धांधली उजागर होने के बाद बंद है वेतन महीनों से फोकट में काम करने के पीछे अवैध वसूली की जतायी जा रही आशंका फोरमैन कमेटी की रिपोर्ट के बाद कई कार्यपालक सहायकों पर गिरी गाज मानदेय ना सेवा विस्तार, सरकारी फाइलों में उलझा काम पर रखने या हटाने का मामला ————खगड़िया. बहाली में हेराफेरी उजागर होने के बाद दर्जनों कार्यपालक सहायक ‘त्रिशंकु’ बन कर रह गये हैं. इन्हें सेवा विस्तार ना मानदेय मिल रहा है. फिर भी फोकट में सेवा दे रहे हैं. इसके पीछे अवैध वसूली का खेल बताया जा रहा है. जिसके कारण आये दिन आरटीपीएस काउंटर पर मारामारी आम बात हो गयी है. कई बार जांच मंे भी अवैध वसूली की बात सामने भी आ चुका है. इधर, प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय में कार्यरत कई कार्यपालक सहायक तथा आइटी सहायक फोकट में ही कार्य कर रहे है. फोकट में सेवा … नजराना का खेल फोकट का मतलब यह है कि कई माह से इनकी सेवा का न तो विस्तार किया गया है. और न ही इन्हें महीनों से मानदेय ही दिया जा रहा है. सेवा विस्तार नहीं किये जाने तथा मानदेय नहीं मिलने के बावजूद ये अनुबंध कर्मी प्रतिदिन अपने अधिसूचित कायार्े का निष्पादन कर रहे है. विभागीय जानकारी के मुताबिक ऐसे कार्यपालक सहायकों की संख्या 24 तथा आइटी सहायकों की संख्या 11 है. जिनके सेवा का विस्तार नहीं किया गया है. सूत्र के मुताबिक इनमें से कुछ कार्यपालक सहायक / आइटी सहायक के सेवा का विस्तार जनवरी माह में तो कुछ का मार्च माह में होना था. सेवा विस्तार नहीं होने के इनके मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. जिससे ये अनुबंध कर्मी परेशान है. सेवा विस्तार में कहां फंसा पेच जानकार सूत्र के मुताबिक हाल ही में हुई जांच के कारण कार्यपालक सहायक तथा आइटी सहायकों का सेवा विस्तार नहीं किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक की बहाली में घोर अनियमितता बरती गयी थी. एडीएम के नेतृत्व में फोर मने जांच कमेटी के जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि बहाली में विभागीय नियमों क अनदेखी की गयी थी. इसके साथ साथ प्रमंडलीय आयुक्त से रोस्टर का अनुमोदन नहीं कराया गया था. तथा एक वर्ष एक से अधिक पैनल का निर्माण किया गया था. जो कि विभागीय निर्देश के विपरीत था. जांच टीम ने संपूर्ण बहाली में पारदर्शिता को घोर अभाव बताया था. कई कार्यपालक सहायक की गयी नौकरी हाल के महीनों में बहाल किये लगभग आधे दर्जन कार्यपालक सहायक को जहां हटा दिया गया है. वहीं इस अनियमितता में शामिल तत्कालीन पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की भी अनुशंसा की गयी है. बताते है कि जांच में गड़बड़ी की बातें सामने आने के कारण ही कार्यपालक सहायक तथा आइटी सहायक के सेवा का विस्तार नहीं किया जा रहा है. और न ही मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इस संबंध मे डीएम ने राज्य स्तर से मार्ग दर्शन मांगा है.—————–इनकी भी सुनिये बीते कई महीनों से मुफ्त में सेवा दे रहे कई कार्यपालक सहायकों ने बताया कि आस के सहारे जिंदगी कट रही है. अब तो दुकानवालों ने उधार देना भी बंद कर दिया है. सेवा विस्तार मिलने की उम्मीद जाहिर करते हुए कार्यपालक सहायकों ने बताया कि मानदेय भी देर सवेर मिल ही जायेगा. लेकिन इन सारी चीजों पर फैसला जल्द होना चाहिये. ताकि भ्रम में जी रहे कार्यपालक सहायकों को राहत मिल सके. —————-दाखिल खारिज के लिए लगेंगे शिविरजमीन के दाखिल खारिज में गड़बड़ी रोकने पारदर्शिता बनाये रखने तथा किसानों को होने वाले परेशानियों को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां किसानों से आवेदन लेकर शिविर में ही आवेदन का निष्पादन किया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले के हर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर की तिथि की घोषणा अगले एक दो दिन में की जा सकती है.
BREAKING NEWS
सेवा वस्तिार ना मानदेय, फोकट में कर रहे काम
सेवा विस्तार ना मानदेय, फोकट में कर रहे काम दर्जनों कार्यपालक सहायकों की बहाली में धांधली उजागर होने के बाद बंद है वेतन महीनों से फोकट में काम करने के पीछे अवैध वसूली की जतायी जा रही आशंका फोरमैन कमेटी की रिपोर्ट के बाद कई कार्यपालक सहायकों पर गिरी गाज मानदेय ना सेवा विस्तार, सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement