गोगरी में अतिक्रमणकारियों पर बरसेगा प्रशासन का डंडा प्रतिनिधि, गोगरीशहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने लिए शुरू किये गये अभियान का द्वितीय चरण प्रमुख बाजारों पर केंद्रित होगा. पहले चरण में जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन ने महेशखूंट आसाम रोड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया है. दूसरी ओर प्रशासन द्वारा स्थानीय फुटकर दुकानदारों को भी अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है. अतिक्रमण से पटे हैं बाजारनगर पंचायत प्रशासन का अगला कदम जमालपुर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करना है. शहर के नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, बघवा चौक,टावर चौक,बायपास रोड,रोड नंबर 14,हटिया चौक,मारवाड़ी मोहल्ला, और बाजार सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़क गलियों में तब्दील हो गयी है. प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. सब्जी वालों के लिए निर्धारित किये गये जगह सब्जी दुकानदारों के लिए प्रशासन ने बिसहरी मंदिर के पास मैदान को सब्जी दुकानदारों के लिए निर्धारित किया है. यहां पर खाली जमीन पर दुकान लगाने की इजाजत दी गई है.
BREAKING NEWS
गोगरी में अतक्रिमणकारियों पर बरसेगा प्रशासन का डंडा
गोगरी में अतिक्रमणकारियों पर बरसेगा प्रशासन का डंडा प्रतिनिधि, गोगरीशहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने लिए शुरू किये गये अभियान का द्वितीय चरण प्रमुख बाजारों पर केंद्रित होगा. पहले चरण में जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन ने महेशखूंट आसाम रोड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement