खगड़िया : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में स्थानीय रेडक्रॉस भवन में चौथी सामान्य वार्षिक आम सभा का रविवार को आयोजित किया गया.आम सभा की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सदस्य गोरी शंकर झा ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वार्षिक आम सभा में अपना विचार रखा .
आम सभा के बाद सर्वसम्मति से वासुदेव प्रसाद विधाता को अध्यक्ष व बनवारी लाल अग्रवाल को उपाध्यक्ष , यशोदा रहमान मसीही को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त कार्य समिति में सुनित कुमार, मंजु झा, कृष्ण नंदन पोद्दार, रामकला देवी, भोला झा, नीला देवी, गोरी शंकर झा, सीता देवी , पशुपति खेतान को सर्वसम्मति से चुना गया. अंत में वरिष्ठ सदस्य गोरी शंकर झा ने धन्यवाद
ज्ञापन किया.