पसराहा : मड़ैया थाना के समीप बुधवार को एक युवक का शव मिला. लोगों ने थाना के समीप शव होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी.
मिली जानकारी के अनुसार मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव में अगुवानी महेशखूंट मुख्य मार्ग के पास एक युवक का अज्ञात शव मिला. देखते ही देखते लोगों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी. मड़ैया ओपी के एसआई जियाउद्दीन ने बताया कि युवक की हत्या चाकू से गोद कर किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की पहचान लोगों से करायी जा रही है. इस तरह की घटना की सूचना मिलने पर जितनी लोग उतनी बातें हो रही है.