गो पूजन के साथ गोपाष्टमी मेला का उदघाटन आज
खगड़िया : जिले का गौरव गोपाष्टमी मेला गुरुवार से शुरू होगा. उद्घाटन जिला पदाधिकारी साकेत कुमार करेंगे. मेला समिति के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. मेला में दर्शकों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं,ड्रैगन झूला आदि की व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावा गोमाता को चना खिलाने की व्यवस्था गौशाला मेला कार्यालय के समीप की गयी है. मेला परिसर में मीना बाजार के अलावा विभिन्न तरह के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है.