गोगरी : नगर पंचायत के रामपुर रोड में सात दिवसीय छठ मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला की तैयारी जोड़ो से चल रही है. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर के वार्ड संख्या 19 स्थित रामपुर रोड में सात दिवसीय छठ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है. छठ मेला समिति के सदस्य के द्वारा मेला में आयोजित होने वाले नाटक,
एकांकी और बच्चों के कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार किया गया है. छठ मेला में मां छठ के भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेला का आयोजन 18 नवंबर को किया जायेगा. जबकि मेला का विसर्जन 24 नवम्बर को किया जायेगा.बेहतर कलाकार होंगे पुरस्कृत सार्वजनिक छठ पूजा समारोह में बेहतर कलाकार को पुरस्कृत किया जायेगा.
जिसको लेकर भक्तों ने सुंदर एवं आकर्षक घाट बनाना आरंभ कर दिया है. नगर पंचायत गोगरी जमालुर के वार्ड संख्या 20 स्थित जीएन बांध परिसर में आयोजित सार्वजनिक छठ पूजा में सुंदर एवं आकर्षक घाट बनाने वाले श्रद्धालुओं कोे गोल्डन स्टार क्लब के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. गोल्डन स्टार क्लब के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि बेहतर घाट बनाने वाले गोल्डन स्टार क्लब के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. ताकि क्षेत्रों में कलाकारों का मनोबल ऊं चा हो सके.