खाते तो खुल गये, पर नहीं हो रही जमा – निकासी पीएम जन धन योजना के तहत खोले गये हैं एक लाख खातेप्रतिनिधि, खगड़ियाबैंक खाते तो खुल गये, पर उस खाते में राशि की जमा -निकासी नहीं हो रही है. पीएम जन धन योजना के तहत एक अभियान चला कर सभी पंचायतों/ वार्डों में करीब एक लाख लोगों के खाते जिले के विभिन्न बैंकों के शाखाओं में खोले गये थे. ये सभी खाते बीते वर्ष में ही खोले गये थे. लेकिन अधिकांश खातों में राशि की जमा -निकासी नहीं हो रही है. जानकार बताते हैं कि अगर इन खातों की स्थिति आगे भी यही रही तो शायद पीएम जन धन योजना के तहत खोले गये खातों का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा. बैंक सूत्र के मुताबिक 70 से 75 हजार खातों में लोग जमा निकासी नहीं कर रहे हैं. ये सभी खाते जीरो बैलेंस पर खोले गये थे. कैसे होगा उद्देश्य पूरापीएम जन धन योजना का उद्देश्य मात्र बैंक सुविधाओं से वंचित लोगों का खाता खुलवाना ही नहीं बल्कि और भी उद्देश्य थे. अगर आगे भी बैंक खातों के प्रति लोग उदासीन रहे तो उन्हें सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. एलडीएम सजल चटराज के अनुसार छह माह तक नियमित रूप से जमा निकासी करने वाले लोगों को के लिए 5 हजार रुपये तक का ओवर ड्राफ्ट की सुविधा है. साथ ही एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी है. ये सुविधाएं तभी मिलेगी जब खाते धारी नियमित रूप से जमा निकासी करेंगे. बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक अगर एक वर्ष तक खाते धारी अपने खाते का संचालन नहीं करते हैं तो बैंक ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित कर देती है. पीएम जन धन योजना के तहत जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ पाने वाले लाभुकों के भी खाते खोले गये हैं. ऐसे खातों को कोई खतरा नहीं है. क्योंकि एक नियमित अंतराल में इन खातों पर पेंशन योजना की राशि आती रहेगी. और लोग उक्त राशि की निकासी भी करेंगे. किंतु अन्य खातों के लिए बैंक अधिकारी थोड़े चिंतित जरूर हैं. क्योंकि एक एक खाते खोलने में बैंकों ने काफी समय दिया है. किसने कितने खोले खातेजिले में सर्वाधिक खाते बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा खोले गये हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम जन धन योजना के तहत 35 हजार लोगों के खाते इस बैंक के द्वारा खोले गये हैं. वहीं एसबीआई ने लगभग 18 हजार, यूनियन बैंक ने 16 हजार लोगों के खाते खोले हैं. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा 5 हजार सहित अन्य बैंकों ने हजारों खाते खोले हैं. कहते हैं बैंक के पदाधिकारीबिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरएस जैन ने बताया कि लोगों में जागरूकता का अभाव है. इसलिए लोग अपने खाते का संचालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बैंक अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर पीएम जन धन योजना के फायदे लोगों तक पहुंचायेगी.
खाते तो खुल गये, पर नहीं हो रही जमा – निकासी
खाते तो खुल गये, पर नहीं हो रही जमा – निकासी पीएम जन धन योजना के तहत खोले गये हैं एक लाख खातेप्रतिनिधि, खगड़ियाबैंक खाते तो खुल गये, पर उस खाते में राशि की जमा -निकासी नहीं हो रही है. पीएम जन धन योजना के तहत एक अभियान चला कर सभी पंचायतों/ वार्डों में करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement