खगड़िया: उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में अनुमंडल कार्यालय स्थित कोषागार सह वज्रगृह में रखे 226 इवीएम का भौतिक सत्यापन शुक्रवार को किया गया.
नोडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र चुनाव में गड़बड़ी के बाबत जदयू के प्रत्याशी आरएन सिंह ने उच्च न्यायालय में इवीएम के पुन: भौतिक सत्यापन को लेकर अनुरोध पत्र किया था. उन्होंने बताया कि अनुमंडलाधिकारी गोगरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी, कोषागार सह वज्रगृह प्रभारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार, निर्वाचन के वरीय लिपिक अशोक कुमार, रजनीश कुमार की उपस्थिति में इवीएम का भौतिक सत्यापन किया गया.
उन्होंने बताया कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 236 के विरुद्ध 226 इवीएम का सत्यापन किया गया. शेष 10 इवीएम उच्च न्यायालय पटना में जमा रहने के कारण उसका सत्यापन नहीं किया जा सका. यह मामला वर्ष 2010 से उच्च न्यायालय में लंबित था. इवीएम के सत्यापन के समय 2010 के सभी दल के प्रत्याशी प्रतिनिधि के अलावा कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.