डयूटी पर तैनात एक कर्मी को किया गया गिरफ्तार
नर्सिग होम के रजिस्टर की जांच की गयी
खगड़िया: नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड स्थित आदित्य नर्सिग होम में शुक्रवार को सदर एसडीओ एसके अशोक ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उनके निर्देश पर नर्सिग होम के एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया. एसडीओ ने नर्सिग होम को सील करने का निर्देश दिया. फरजी तरीके से शहर में वर्षो से चलाये जा रहे नर्सिग होम की शिकायत एक पीड़ित ने एसडीओ को आवेदन देकर की थी.
श्री अशोक ने पीड़ित आवेदक की शिकायत के बाद फरजी तरीके से संचालित किये जा रहे आदित्य नर्सिग होम में कई स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पहुंच कर छापेमारी की.
नर्सिग होम में ड्यूटी कर रहे भरतखंड निवासी राज कुमार सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया. सिविल सजर्न द्वारा प्रतिनियुक्त एक चिकित्सक व दो स्वास्थ्य कर्मी ने उक्त नर्सिग होम की गुणवत्ता की जांच की. नर्सिग होम के रजिस्टर की भी जांच की गयी. एसडीओ के निर्देश पर चिकित्सक ने नर्सिग होम के सभी दवाओं की सूची बनायी.