17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल- खारिज के लिए लगेंगे शिविर

दाखिल- खारिज के लिए लगेंगे शिविर खगड़िया : जमीन के दाखिल खारिज के लिए अब पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. राज्य स्तर से पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज के लिए शिविर लगाने का निर्देश जारी किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने डीएम को पत्र लिख कर […]

दाखिल- खारिज के लिए लगेंगे शिविर

खगड़िया : जमीन के दाखिल खारिज के लिए अब पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे. राज्य स्तर से पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज के लिए शिविर लगाने का निर्देश जारी किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने डीएम को पत्र लिख कर शिविर लगाने का निर्देश दिया है.

डीएम को लिखे पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि दाखिल खारिज को लेकर राज्य स्तर पर लगातार शिकायत मिल रही है. जिस कारण पंचायत स्तर पर ही शिविर लगा कर दाखिल खारिज करने का निर्णय लिया गया है. जमीन के दाखिल खारिज को लेकर प्रधान सचिव ने और भी निर्देश दिये हैं.

उन्होंने किसान से प्राप्त आवेदनों का दो माह के भीतर निष्पादनकरने यानी जमीन का दाखिल खारिज करने को कहा है. दाखिल खारिज के दौरान तीन प्रति में शुद्धि पत्र तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एक शुद्धि पत्र राजस्व कर्मचारी के पास, दूसरा शुद्धि पत्र अंचल कार्यालय में तथा तीसरा शुद्धि पत्र आवेदक यानी किसान के पास रहने की बातें कही गयी है.

प्रधान सचिव ने जमाबंदी पंजी पर जमीन का पूर्ण ब्योरा यानी,खाता, खेसरा, रकवा तथा चौहद्दी को अंकित करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के समाप्ति के पश्चात पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज शिविर लगाये जायेंगे. जानकारों की मानें तो प्रधान सचिव के इस आदेश के बाद जहां बिचौलिया की भूमिका समाप्त होगी. वहीं किसानो को दाखिल खाजिर के लिए अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे.

उल्लेखनीय है कि किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में जमीन का दाखिल खारिज आरटीपीएस सेवा के तहत किया जा रहा है. लेकिन इस सेवा के तहत किसानों को शुद्धि पत्र के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें